गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
गोरखपुर फर्नीचर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से रविवार को सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन बैंक रोड स्थित मेगा शॉप के नीचे किया गया। संगठन के अध्यक्ष हरिकेश कुमार ने कहा कि ऐसे रोजा इफ्तार कार्यक्रम के माध्यम से समाज में फैल रही वैमनस्यता को समाप्त किया जा सकता है। रोजेदारों को रोजा खुलवाना सवाब का काम है। यह हमारी गंगा जमुनी तहजीब का जीवंत उदाहरण है। ऐसे कार्यक्रमों से आपसी भाईचारा एवं प्रेम बंधुत्व बना रहता है। इस अवसर पर आफताब आलम, मो. अख्तर, नेहाल अशरफ सिद्दीकी, मो. हारून, मदन अग्रहरि, विशाल गुप्ता, आयुष कसौधन, इमरान, आदित्य विक्रम, शाहरुख, मो. जैनुल, मुर्तुजा, बबलू, मुन्नू, शुभम गुप्ता, मनोहर गुप्ता, अनिल गुप्ता, सच्चिदानंद व संगठन के पदाधिकारी सम्मिलित हुए ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025