हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
गत दिनों सन्दीप विश्वकर्मा की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में सपा राष्ट्रीय सचिव पूर्वमंत्री रामआसरे विश्वकर्मा आज कानपुर के मोहल्ला पटेल नगर में मृतक के घर पहुंचें। मृतक संदीप विश्वकर्मा के परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली। विश्वकर्मा ने थानाध्यक्ष चकेरी से बात कर पुलिस कार्यवाही की जानकारी ली।दो गुटों के झगडे में यकायक सन्दीप विश्वकर्मा के आने से गोली लगने से हुई मौत। परिवार बहुत गरीब है और आजीविका का कोई साधन नहीं है।पूर्वमन्त्री ने परिवार के भरण पोषण के लिये सरकार से 20 लाख रुपए आर्थिक मदद देने की मांग की। सरकार से मृतक की पत्नी को नौकरी परिवार को आवास तथा बच्चों की निःशुल्क शिक्षा देने की भी मांग उठाई।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025