Tranding

रणथंभौर के लापता सुलतान की कहानी मन भाई, रंगोली एवं फेस पेटिंग कर दिया बाघ संरक्षण का संदेश।

अवधेश कुमार श्रीवास्तव

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। 

शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान में हेरिटेज फाउंडेशन एवं प्राणी उद्यान के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस उल्लास के साथ मना। इस खास दिवस पर रणथंभौर रिजर्व में 3 नए बाघ शावकों का जन्म होने की सुखद सूचना के साथ ‘फिल्म फॉर ह्यूमैनिटी’श्रृंखला में रणथभौर में लापता बाघ की कहानी,‘लुकिंग फॉर सुलतान’ प्रदर्शित की गई। फिल्ममेकर पर्यावरणविद् माइक हरिगोविंद पाण्डेय की इस फिल्म ने संदेश दिया कि हमारी पारिस्थितिकी के प्रमुख आधार बाघ खाद्य शृंखला को रेगुलेट करते हैं। अपने भविष्य की पीढ़ी के लिए हम सब को मिल कर इनके संरक्षण के लिए मुखर होना होगा। 

इस दौरान संरक्षण का संदेश देती रंगोली एवं फेस पेटिंग प्रतियोगिता भी हुई जिसमें अपने चेहरे को बाघ के रंग युवाओं ने सबका ध्यान आकर्षित करते हुए सभी वन्यजीव प्रेमियों को बाघ के संरक्षण का संकल्प दिलाया। रंगोली एवं फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं का कौशल देखते ही बनता था। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वल कर प्राणी उद्यान के पशु चिकित्साधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ सहायक सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव, रेंजर गौरव वर्मा, प्रभारी रेंजर रोहित सिंह, हेरिटेज फाउंडेशन के मनीष चौबे और पशु कल्याण कार्यकर्ता शिवेंद्र यादव ने किया। इस दौरान रिर्टन द टाइगर की पुस्तिका का भी विमोचन हुआ। इस दौरान वन दरोगा मारकण्डेय गौड, वन्यजीव रक्षक नीरज, शैलेष, सुमित, अमर ज्वाय सिंह, संजय, राजन राय, एस आर्ट से शिवम गुप्ता समेत काफी संख्या में वन्यजीव प्रेमी उपस्थित रहे। हालांकि ‘फिल्म फॉर ह्यूमैनिटी’ श्रृंखला की दो फिल्में स्नो-लैपर्ड पर बनी फिल्म ‘ग्यामो’ और व्हेल-शार्क पर प्रतिष्ठित फिल्म ‘सोर्स आफ साइलेंस’ का प्रदर्शन तकनीकी कारणों से नहीं हो सका।

दुनिया में सर्वाधिक बाघ भारत में: डॉ योगेश

प्राणी उद्यान पशु चिकित्साधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य बाघों की घटती हुई संख्या पर नियंत्रण करना है। हम सब खुशनसीब है कि प्राणी उद्यान में एक नर बाघ अमर एवं मादा बाघिन मैलानी एवं सफेद बाघिन गीता भी दीदार को उपलब्ध है। बताया कि भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ दुनिया भर में सर्वाधिक भारत में 70 फीसदी पाए जाते हैं, साल 2023 में 53 टाइगर रिजर्व में उनकी संख्या 3167 हो गई है। 

सरकार की नीतियों से यूपी में बढ़ी बाघों की संख्या

हेरिटेज फाउंडेशन से मनीष चौबे ने विश्व बाघ दिवस पर सभी को बधाई देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल तीन टाइगर रिजर्व में दुधवा टाइगर रिजर्व बाघों की संख्या 105, अमनगढ़ टाइगर रिजर्व बिजनौर एवं पीलीभीत टाइगर रिजर्व यूपी टाइगर की संख्या 80 से अधिक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में चौथा टाइगर रिजर्व रानीपुर टाइगर रिजर्व के नाम से चित्रकूट जिले में बनाने की घोषणा की है। कहा कि सरकार की नीतियों से सूबे में बाघों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
78

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025