एक अदद चोरी की मोटर साइकिल तथा एक अदद चोरी का स्क्रीन टच मोबाइल बरामद
धनंजय शर्मा
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह व प्रभारी निरीक्षक बांसडीह संजय सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना बांसडीह पुलिस टीम को मिली सफलता ।
आज शुक्रवार को थाना बांसडीह पुलिस टीम के उ0नि0 शकील अहमद, उ0नि0 सूर्य प्रकाश दुबे मय फोर्स के देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम, रात्रिगस्त, चेकिंग संदिग्ध, व्यक्ति संदिग्ध वाहन में बांसडीह चौराहे के पास मौजूद थे कि मुखबिरी सूचना मिली कि एक मोटर साइकिल चोर, चोरी की मोटरसाइकिल व चोरी के मोबाइल के साथ टी0एस0 बांध किर्तूपुर खरौनी गेट होते हुए बांसडीह की तरफ आने वाला है यदि सघनता से चेकिंग किया जाय तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा खरौनी गेट पहुंचकर जिग जैग बैरियर लगाकर सघनता से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जाने लगी कि थोड़ी ही देर में एक व्यक्ति मोटर साइकिल से आता दिखाई दिया जिसे हमराही कर्मचारीगण की मदद से रुकने का इशारा किया गया तो पुलिस टीम को देखकर हड़बड़ाकर तेज गति से भागने का प्रयास करने लगा कि जिग जैग बैरियर होने के कारण भागने में असफल रहा कि हमराही कर्मचारीगण की मदद से बैरियर के बीच में घेर कर पकड़ लिया गया। मोटर साइकिल के बारे में पूछने पर बताया कि यह गाड़ी चोरी की है। जिसे मैं व मेरे दोस्त दीपक यादव उर्फ अतुल यादव पुत्र विजय शंकर यादव साकिन हडियाकला प्लाट थाना रेवती जनपद बलिया करीब पांच माह पूर्व एक साथ मिलकर थाना लंका वाराणसी से चोरी किये थे ।नाम पता पूछकर जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम पीयूष कुमार यादव पुत्र स्व0 सूर्य प्रकाश यादव निवासी स्वामी विवेकानन्द कालोनी तीखमपुर थाना कोतवाली नगर जनपद बलिया उम्र 19 वर्ष बताया तथा पहने हुए पैन्ट के दायी जेब एक अदद चोरी की मोबाइल Redmi Note 11T 5G कलर स्काई ब्लू, बिना सिम लगी , फ्लाइट मोड में लगी हूई बरामद हुई। बरामद मोटर साइकिल के पीछे लगे नम्बर प्लेट पर वाहन संख्या यू0पी0 60 ए0एफ0 3072 ( हिन्दी में ) अंकित है। जिसे मौके पर ई-चालान एप्प के माध्यम बरामद मोटर साइकिल के चेचिस नम्बर से चेक किया गया तो मोटर साइकिल अपाचे रंग पर्ल ह्वाइट का वास्तविक नम्बर UP65CE5061 पाया गया। तथा वास्तविक वाहन के पंजीकृत स्वामी का नाम विकेश कुमार गुप्ता पुत्र मुन्नूलाल गुप्ता निवासी B 22261-N-1 किरहिया, खोजवा वाराणसी पाया गया। बरामद वाहन की पहचान छुपाने के लिए तथा छल करने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट UP 60AF3072 का उपयोग किया गया था। थाना स्थानीय द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मा0 न्यायालय चालान किया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 शकील अहमद थाना बांसडीह, बलिया
2. उ0नि0 श्री सूर्य प्रकाश दुबे थाना बांसडीह, बलिया
3. का0 निसार अहमद थाना बांसडीह, बलिया
4. चालक का0 मुकेश यादव थाना बांसडीह, बलिया ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025