चौक बाजार ,महराजगंज,उत्तर प्रदेश
चौक थाना क्षेत्र में अबैध खनन तेजी से हो रहा है ।सर्वाधिक मिट्टी खनन इस क्षेत्र में हो रहा है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि थानें के पुलिसकर्मियों एवं खनन विभाग की मिलीभगत से खनन माफिया प्रतिदिन हजारों ट्राली मिट्टी निकालकर कृषि योग्य भूमि को ऊसर बनानें में लगे हुए हैं ।
चौक नगर पंचायत सहित झुंगवा, मधुबनी, ओबरी, दरहटा, सोहगौरा, पिपरिया गुरुगोविंद राय सेखुई, नक्सा बक्सा, वनग्राम 26 व 27 आदि स्थानों पर अवैध तरीके से ऊंचे खेतों की मिट्टी खनन करने का कार्य बेखौफ ढंग से किया जा रहा है। खनन कारोबारी प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर रात व दिन में खनन कर मिट्टी ट्रालियों में भरकर मनमाने दामों में बेच रहे हैं। क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की जानकारी स्थानीय पुलिस विभाग और खनन विभाग के अधिकारियों को भी है। बावजूद इसके विभाग ने हो रहे इस गोरखधंधे को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। वहीं कार्रवाई न होने से खनन कारोबारियों का मनोबल बढ़ता जा रहा हैं। जिससे राजस्व की क्षति हो रही है ।इस क्रम में जेसीवी, लोडर आदि यंत्रो से खेतों की मिट्टियां खोदकर आसानी से कम समय मे धड़ल्ले से अधिक मिट्टी निकाली जा रही हैं ।इतना ही नहीं खनन कारोबारी मिट्टी को ट्रैक्टर ट्रालियों में लादकर उसे अन्य जगहों पर भेज देते हैं। इस अबैध कारोबार के बारे में स्थानीय लोग पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ खनन विभाग के अधिकारियों के मिलीभगत की बात कर रहें हैं। लेकिन इस पर लगाम नहीं लगाया जा सका है। इस क्रम में मनोज कुमार, धनंजय कुमार,सोनू कुमार, ऋषिकेश, आदित्य आदि लोगों ने अबैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग किया है ।जबकि इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष रामचरण सरोज ने कहा कि मामला राजस्व का है इसके बावजूद भी शिकायत मिलनें पर संबंधित ट्रैक्टर मालिकों एवं जेसीवी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025