मोहर्रम की सातवीं का जुलूस महानगर के विभिन्न इमामबाड़ों से निकला।
भारत समाचार एजेंसी
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
शहर के प्रमुख इमामबाड़ों के जुलूसों को हर साल की तरह इस साल भी अपनी पुरानी परंपराओं के अनुसार आज मोहल्ला जाफरा बाजार बड़े काजीपुर हजारीपुर रुद्रपुर पुराना गोरखपुर अलीपुर जमुनहिया चक्सा हुसैन दीवान बाजार का जुलूस बड़े अदबो एतराम के साथ निकला।
जुलूस को चरन लाल चौक पर पहुंचे ही इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के सभी सदस्य जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद के नेतृत्व में सभी मुतवालियों का जोरदार इस्तकबाल करके उनका हौसला अफजाई किया गया। जुलूस में इस्लामीक परचम परचम रसन चौकी घोड़ा ऊंट बैंक आकर्षण का केंद्र रहा। मातमी धुन बजाकर हज़रत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों को खेराजे अकीदत पेश किया। छोटे-छोटे बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे।
जुलूस का स्वागत करने वालों में महासचिव हाजी सोहराब खान डॉक्टर वसीम इकबाल शकील शाही फजल खान डॉक्टर जावेद कबीर अली आफताब अहमद तमाम लोग उपस्थित थे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025