जयपुर, राजस्थान
उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने सांगानेर के गोविन्दपुरा की शिक्षा सागर कॉलोनी स्थित एसएस पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल की मेधावी छात्रा अंतिमा शर्मा को एक विशेष समारोह में सम्मानित किया। इस दौरान शाला के निदेशक डॉ. ओपी टांक, प्रबंध निदेशक एडवोकेट घनश्याम टेलर, प्रिंसिपल शिवपाल प्रजापत सहित छात्रा के अभिभावक भी उपस्थित रहे।
बता दें कि दसवीं कक्षा की छात्रा अंतिमा शर्मा ने 97% अंक प्राप्त कर सभी को गौरवांवित किया है। डिप्टी सीएम बैरवा ने छात्रा के अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह आदि प्रदान कर सम्मानित किया।
विद्यालय परिवार, शिक्षकों व अभिभावकों ने इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवपाल प्रजापत ने कहा कि यह सम्मान न केवल छात्रा के लिए, बल्कि पूरे विद्यालय के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने आशा जताई कि अन्य विद्यार्थी भी इससे प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025