शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
बिहार के डबल इंजन सरकार ने वृद्धा पेंशन भोगियों को प्रतिमाह ₹1100 का भुगतान बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली देने का प्रलोभन,चुनावी स्टंट कहा जा रहा है।इससे सरकार को काफी राजस्व की क्षति होगी, मगर सरकार ने चुनाव के पूर्व ऐसी घोषणा करके लोगों को ठगने का काम किया है,ऐसी संभावना भी व्यक्त की जा रही है किअगर विधानसभा चुनाव 2025 में डबल इंजन के सरकार जीत भी जाती है,तो यह चुनावी स्टंट,चुनावी प्रलोभन समाप्ति की ओर चली जाएगी,आम जनता इसकाआशंका व्यक्त कर रही है।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में किसकी सरकार बनेगी यह मतदाताओं के ऊपर निर्भर करता है। चुनावी प्रलोभन देने से चुनाव जीतना संभव नहीं है।विगत 5 वर्षों के डबल इंजन की सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया है जिससेआम जनता की भलाई हुई हो,नहीं महंगाई में कमी, नहीं बेरोजगारी दूर हुई है,ना ही बेरोजगारों का पलायन रुका।बिहार में डबल इंजन सरकार की 5 वर्षीय कार्यकाल में,शिक्षा,स्वास्थ्य, बेरोजगारी,ट्रांसपोर्ट,चोरी डकैती,रेप,लुट,मर्डर,जमीनी विवाद में हत्या,सड़क दुर्घटना, पुलिस अत्याचार, घूसखोरी, सरकारी कार्यालय में बिना सुविधा शुल्क दिए काम का नहीं होना,अफसर शाही इत्यादि ऐसे सैकड़ो ज्वलंत समस्याएं हैं,जिनका निष्पादन बिहार के डबल इंजन सरकार से नहीं हो पा रही है,आम नागरिक इन समस्याओं से त्रस्त है।बिहार सरकार के सभी कार्यालय,पुलिस विभाग के सभी कार्यालय,पुलिस प्रशासन,पुलिस थाना,सभी अंचल एवं प्रखंड कार्यालय, सभीअनुमंडल कार्यालय, परिवहन विभाग,जिला कोषागार कार्यालय,जिला समाहरणालय कार्यालय,नगर निगम कार्यालय,पीडब्ल्यूडी कार्यालय,भवन निर्माण विभाग कार्यालय इत्यादि सैकड़ो ऐसे कार्यालय हैं,जहां बिना सुविधा शुल्क के फाइल एक टेबल से दूसरे टेबल पर नहीं जाता है,खुलेआम घुस मांगा जा रहा है,यही स्थिति राज्य स्तरीय सभी कार्यालय की भी है। ऐसी स्थिति में बिहार की डबल इंजन की सरकार क्या ख्वाब देख रही है कि वृद्धापेंशन की राशि बढ़ा देने,बिजली125 यूनिट मुफ्त कर देने से सरकार चुनाव जीत जाएगी। बिहार की मतदाता इन सभी बिंदुओं पर पैनी नजर रखी हुई है,समय आने पर मतदाता सबक सिखाएगी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025