समेकित जांच चौकी डोभी से 3429 लीटर विदेशी शराब जप्त, एक गिरफ्तार
45 लाख रुपए आंकी गई है जप्त शराब की कीमत
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गयाlजिले के डोभी स्थित समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल में उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने 3429 लीटर विदेशी शराब जप्त किया हैl उत्पाद विभाग को यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही हैl जप्त शराब का बाजार मूल्य 45 लाख रुपए आंकी गई हैl इस मामले में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जो राजस्थान का रहने वाला हैl इस आशय की पुष्टि करते हुए मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रिया रंजन ने बताया कि बीते मंगलवार को उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने डोभी स्थित समेकित जांच चौकी से अवैध तस्करी को ले जा रहे एक वाहन पर लगे 3429 लीटर विदेशी शराब को जप्त किया गया हैl वाहन पर लगे शराब दो किस्म का है,जो 196 और 185 कार्टून में बंद हैl जिस पर बैच नंबर घिसा हुआ हैl उन्होंने बताया कि जप्त वाहन हरियाणा नंबर की गाड़ी है, जिसका पंजीयन संख्या एच. आर 38 यू 5365 हैlउन्होंने आगे बताया कि जप्त शराब का बाजार मूल्य 45 लाख रुपए की हैl इस मामले में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम हनुमान राम है जो राजस्थान प्रांत के जालौर जिला अंतर्गत चितलवाना थाना के वेङिया गांव का रहने वाला हैl छापेमारी अभियान में शामिल अधिकारियों में मद्य निषेध विभाग के निरीक्षक राम प्रीति कुमार, सहायक अवर निरीक्षक दिलीप कुमार,विजय कुमार,हरेंद्र कुमार, बंटी कुमार के अलावे सैप बल एवं गृह रक्षक जवान मौजूद थेl
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025