शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
इस जिला में ऐसे ऐसे थानेदार और पुलिसकर्मी पदस्थापित है,जो परिजनों को धमकाकर
रिश्वत मांग रहे हैं।इसकी शिकायत डीआईंजी से करने पर,शिकायतकर्ता को थाना अध्यक्ष समेतअन्य पुलिस वाले उस व्यक्ति को जिसका नाम,रामाशीष पंडित है,जो बथवाड़िया थाना के मानपुर मठिया निवासी बताया गया है,उसके घर पर पहुंचकर उसके बच्चे व पत्नी को धमका रहे हैं।उक्त पीड़ित रामाशीष पंडित ने चंपारण रेंज के डीआईजी,हरि किशोर राय से मिलकरअपनी पीड़ा बताइ,तो डीआईजी ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बगहा एसपी,सुशांत कुमार सरोज को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।रामाशीष पंडित ने संवाददाता को बताया कि डीआईजी को आवेदन देकर बताया था कि उनके पिता के साथ हुई मारपीट मामले में अस्पताल की पर्ची दिखाने पर भी थानाअध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की,कहा कि मानपुर मठिया वाले राजन शुक्ला को जाकर मिलो,मामला रफा दफा हो जाएगा,लेकिन रामाशीष प्राथमिकी दर्ज करना चाहता था।थाना अध्यक्ष के पास पहुंचा तो थानाअध्यक्ष ने ₹10 हजार की मांग प्राथमिकी दर्ज करने के लिए की,उसने ₹5 हजार दिया,थानाअध्यक्ष ने कहा कि 5 हजार राजन शुक्ला को जाकर दे दो।पीड़ित ने 2 हजार दिया।प्राथमिकी दर्ज की गई,जिसकी शिकायत उसने डीआईजी से करते हुए बताया कि बथवारिया थाना में दलाल के द्वारा किसी भी मामला को उकसाकर मारपीट कराया जाता है। इस मामले को लेकर डीआईजी,हरी किशोर राय ने एसपी को रिपोर्ट सौंपने की जिम्मेदारी दी है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025