शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
नौतन थाना क्षेत्र के उत्तर तेलुहा पंचायत के वार्ड नंबर 3 में एक महिला का शव घर में फंदे से लटका हुआ मिला। मृत महिला की पहचान, रोहित शर्मा की 30 वर्षीय पत्नी,पूनम देवी के रूप में की गई है।मृतिका के मायके वाले ने ससुराल वाले पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कोअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल बेतिया भेज दिया है। मृतक की बहन बिंदु देवी ने संवाददाता को बताया कि उसकी बहन की गला दबाकर हत्या की गई है।उसके ससुर शिवनाथ शर्मा,पति,रोहित शर्मा,सास और नन्द पर लगाया गया है,उसने आगे बताया है कि ससुराल वाले दहेज को लेकर आए दिन प्रताड़ित करते रहते थे। पूजा के पिता श्रीकांत ठाकुर ने दूरभाष पर बताया कि अपने औकात के मुताबिक 2018 मेंअपनी पुत्रीपूजा देवी को दान दहेज देकर शादी रोहित शर्मा से की थी। वैवाहिक जीवन में पूजा दो पुत्री और एक को पुत्र जन्म दी थी। इधर रात्रि दहेज को लेकर आरोपियों के द्वारा हत्या कर दी गई है।थानाअध्यक्ष,प्रमोद कुमार पासवान ने संवाददाता को बताया कि पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल भेज दिया है,अभी परिजनों की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025