दोवाही आहार समेत खेतों में फैला पानी, प्रशासन और प्रतिनिधि मौन।
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया, बिहार।
सूबे में इन दिनों लगातार मूसलाधार हो रही बारिश से एक ओर जहां आम जनजीवन त्रस्त है, वहीं कई नदियां उत्पन्न पर हैl नदियों के उफान से कई गांव प्रभावित हो रहे हैंlहाल ही में जिले के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत गुलसकरी, गोकुला,धरधरी समेत अन्य नदियों में आई बाढ़ ने कई सड़कों व पुलों का ध्वस्त कर दिया हैlइधर बीते शनिवार को ही बाराचट्टी के धरधरी नदी में आई बाढ़ ने झाझ पंचायत के गोसवान गांव के निकट घरधरी का किनारा टूट जाने से खेतों में लगातार पानी बह रहा है तथा धान की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा हैl स्थानीय लोगों ने बताया कि धरधरी नदी के टूटने से खेतों में होते हुए बाढ़ का पानी दोवाही आहार में पहुंच गया है, जो वह भी क्षतिग्रस्त के कगार पर हैlआसपास के गांव झाझ,गोसाई पेसरा,नावाडीह, शिवगंज आदि गांवो में बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त होने की आशंका बढ़ गई हैl लोगों का मानना है कि स्थानीय प्रशासन इस ओर शीघ्र ध्यान नहीं दिया तो जान माल की भारी नुकसान हो सकता हैl इधर पंचायत समिति सदस्य विपिन कुमार उर्फ बिहारी यादव ने बताया कि धरधरी नदी के टूट जाने से कई गांव प्रभावित हैं,स्थानीय विधायिका ज्योति मांझी समेत स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं हैl उन्होंने इस बात पर असंतोष जताया कि जनप्रतिनिधि समय रहते इन समस्याओं पर ध्यान नहीं देते हैंl जब पानी सर से ऊपर हो जाता है तो हाय तौबा मचाने लगते हैंl बता दें कि हाल ही में इस नदी में आई बाढ़ से कुरमावाँ गांव का एक 12 वर्षीय लड़के की मौत नदी में डूब जाने से हो गई थी,जिसका शव एक सप्ताह के बाद मिला थाl इसके अलावा 20 दिन पूर्व गुलसकरी नदी में भी आई बाढ़ में दिवनियां एवं कलउआ खुर्द गांव के निकट सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, जिससे इलाके के अनेक गांव का आवागमन अब भी प्रभावित हैl
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025