आक्रोशित लोगों ने गया-शेरघाटी मार्ग को किया जाम।
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के बोधगया प्रखंड के नावां पंचायत के जमरी गांव के निकट नदी में डूबने से अखिलेश दास नामक एक युवक की मौत हो गई हैlघटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गया-शेरघाटी मार्ग को गुलरियाचक गांव के निकट विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम कर दिया हैl इस दौरान विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अंबेडकर संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष भीम दास ने बताया कि गांव से गुजरने वाली नदी पर पुल बनाने के लिए स्थानीय बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र की विधायिका ज्योति मांझी एवं सूबे के सहकारिता मंत्री व गया शहर के भाजपा विधायक डॉ प्रेम कुमार से पुल बनाने की गुहार लगाई गई थीl इस मामले में दिखावे के रुप में पुल का शिलान्यास किया गया, लेकिन अब तक इसके निर्माण के प्रति कोई रुचि नहीं दिखाई गईl परिणाम आप सब के सामने हैंlऐसी घटनाएं लगातार घटित हो रही हैl प्रदर्शन के दौरान मौजूद लोगों ने यह भी बताया कि मृतक अखिलेश दास उम्र 22 वर्ष की जो मौत हुई है, वह परिवार के लिए अपूरणीय क्षति हैl वहीं स्थानीय लोगों में आक्रोश भी हैl इधर सड़क जाम कर रहे लोगों ने बोधगया के बीडीओ एवं अंचल अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी से दूरभाष पर आश्वासन के दौरान पीडित परिवार को चार लाख रुपये मुआवजा दिए जाने एवं तत्काल स्थाई पुल निर्माण करने की बात पर सड़क जाम हटाया गया हैl
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025