महराजगंज, उत्तर प्रदेश
कमिश्नर गोरखपुर मंडल अनिल ढींगरा और जिलाधिकारी महराजगंज संतोष कुमार शर्मा द्वारा आज सीमावर्ती समितियां का स्थलीय निरीक्षण कर की उपलब्धता और वितरण प्रणाली की जांच की गई ।
कमिश्नर ने सिरसिया सहकारी समिति की जांच के दौरान खाद की उपलब्धता, स्टॉक रजिस्टर आदि की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सीमावर्ती समितियों पर उर्वरक आवंटन को बढ़ाएं। सहकारिता विभाग की सभी समितियों को खोलें। इसके लिए सहकारिता विभाग के कर्मियों के साथ विकास खंड के कर्मियों/अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया। साथ ही समितियों पर राजस्व और पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में उर्वरक वितरण कराने के लिए कहा। निजी खाद दुकानों हेतु भी खाद की मांग प्रेषित कर पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें और वितरण को पारदर्शी तरीके से कराएं।।
कमिश्नर ने कहा कि सभी लोग सुनिश्चित करें कि किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप खाद मिले। अगर कहीं पर भीड़ ज्यादा है, तो आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त उर्वरक की उपलब्धता कराते हुए आवंटन कराएं। साथ ही सीमाओं पर चौकसी बढ़ाएं ताकि तस्करी जैसी गतिविधियों को प्रभावी तरीके से रोका जा सके। कमिश्नर ने कालाबाजारी जैसी घटना पर कड़ी कार्यवाही करें। कमिश्नर ने किसानों से भी आवश्यकता के अनुरूप ही खाद खरीदने का अनुरोध किया।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने भी जारा बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से भी बात की और आस्वस्त किया कि सभी को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने एआर कोऑपरेटिव को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन समितियों पर अतिरिक्त दबाव है, उनके लिए विशेष व्यवस्था करें, साथ ही अतिरिक्त खाद का आवंटन करें।
निरीक्षण के उपरांत कमिश्नर ने इटहिया महादेव का दर्शन किया। वहां उन्होंने जिलाधिकारी के साथ पूजन अर्चन कर सबके कल्याण की कामना की।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम नवीन कुमार, एआर कोऑपरेटिव सुनील कुमार गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025