धनंजय शर्मा
सिकन्दरपुर (बलिया) उत्तर प्रदेश तहसील क्षेत्र सिकन्दरपुर में सरयु नदी के जलस्तर में लगातार बृद्धि होती जा रही है।जलस्तर में बृद्धि और सम्भावित बाढ़ के मद्देनजर उससे निपटने के लिए जहां विभिन्न प्रशासनिक व्यवस्थाएं तेजी से जारी हैं।वहीं पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नदी के तटवर्ती भागों का दौरा बढ़ता जा रहा है।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर रजनीश कुमार यादव ने राजस्व टीम के साथ बुधवार को सरयु नदी के तटवर्ती गांवों कठौड़ा, खरीद,पुरूषोत्तम पट्टी,जिन्दापुर आदि गांवों का भ्रमण कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।साथ ही उस से निपटने हेतु आवश्यक प्रबन्ध करने का राजस्वकर्मियों को निर्देशित किया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने एवं राजस्व टीम ने ग्रामीणजनों से सक्रिय रहने एवं कहीं भी किसी तरह के बाढ़ का खतरा उत्पन्न होने पर उसकी सूचना पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल देने की अपील की।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025