धनंजय शर्मा
सिकन्दरपुर(बलिया)क्षेत्र के ग्राम कठौड़ा स्थित शिव मन्दिर के प्रांगण में आयोजित सामूहिक जलाभिषेक कार्यक्रम का शुभारम्भ कलश यात्रा निकालने के साथ हुआ जिसमें की संख्या में धर्मप्रेमियों ने हर्षोल्लास के साथ बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया।
जलाभिषेक यात्रा गाजे बाजे के साथ हर हर महादेव का उदघोष करते हुए प्रशानिक सुरक्षा के बीच शिव मंदिर से निकल जंगली बाबा धाम पहुंचा। वहां अपने साथ लाये कलश में सरयु नदी का जल भर प्रस्थान कर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल शिव मंदिर पर पहुंच।जहां सामूहिक जलाभिषेक करके रुद्राभिषेक में शामिल हुई।
इस दौरान हवन पूजन के साथ ही भव्य प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस कार्यक्रम की संयोजिका मधुबाला राय ने संपूर्ण श्रद्धालुओं के लिए मंगलकामना के साथ आभार ज्ञापित किया।
इसी बीच मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए यज्ञ व्यस्थापक प्रतीक राय जिला संयोजक बजरंग दल ने कहा कि ऐसा सुअवसर हमारे जीवन का बहुमल्य पल है।जिसमे हजारों शिव भक्त गणों की हम जैसे व्यक्ति को सेवा का मौका मिलता है ।जिससे हमे प्रेरणा मिलने के साथ ही आत्मविश्वास मजबूत होता है। मेरी कामना है कि हमारे जीवन में ऐसा अवसर बार बार आए जिससे हम नर व नारायण की सेवा कर सकें।कार्यक्रम के दोराब बजरंग दल कार्यकारिणी के सदस्य ततपरता से श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025