शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
इन दिनों बिजली से ई रिक्शा चार्ज करने का जो सिलसिला शुरू हुआ है,इसके चलते करंट लगने से मौत हो रही है।
ई रिक्शा चालक अपने ई रिक्शा को चलाने के लिए बिजली का इस्तेमाल कर रात्रि में चार्ज करते हैं,और सुबह ई रिक्शा लेकर रोटी रोजी की तलाश में निकल जाते हैं। इसी क्रम में संवाददाता को पता चला है कि बैरिया थाना क्षेत्र के तद्भवानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में सुबह करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। मृतिका लाल शाह की पत्नी,अनीता देवी,उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है। संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार,अनीता देवी सुबह ई रिक्शा चार्ज करने के दौरान बिजली के चपेट में आने से बेहोश हो गई। परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए जीएमसीएच लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।परिजन शव का बिना पोस्टमार्टम कराए शव को घर ले गए,स्वजनों ने संवाददाता को बताया किअनीता देवी सुबह पूजा पाठ में लगी हुई थी,उसका पति दोनों बच्चों के घर में संभाले हुए थे। सुबह में ई-रिक्शा चार्ज की जा रही थी तभी वह घर से निकली और ई-रिक्शा पर हाथ राखी,बीच में कहीं बिजली का तार काटा हुआ था,जिससे करंट ई रिक्शा में भी आ गया था। थानाअध्यक्ष,अनुज कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि इसकी सूचना मुझे नहीं मिली है।सूचना मिलते ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025