विनोद विरोधी
गया बिहार।
जिले के वजीरगंज प्रखंडक्षेत्र के उसरी निवासी कारगिल बलिदानी स्व कृष्णदयाल के बलिदान दिवस पर शुक्रवार को उनके गांव में समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह, जिला पार्षद छोटू दास एवं डा पिंकी कुमारी ने संयुक्त रूप से उनके पिता अर्जुन प्रसाद यादव को अंग वस्त्र एवं पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया।सरपंच महेश कुमार सुमन के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बीडीओ ने कहा कि धन्य और भाग्यशाली हैं वैसे पिता जिनके पुत्र का बलिदान देश की सीमा पर हुआ हो। हम अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि कृष्णदयाल जैसे वीर सपूत के पैतृक प्रखंड क्षेत्र में सेवा करने का मौका मिला है।वे आठ अगस्त1999 को बलिदान हो गए थे। समारोह में सबसे पहले समाधि स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। पंचायत के मुखिया पुनीता वैश्यकीयार समाधि स्थल का सुंदरीकरण तथा जिला पार्षद डा पिंकी कुमारी ने उनके स्मृति में एक पुस्तकालय भवन बनाने की घोषणा की। मौके पर सुरेंद्र राजवंशी, रामाशंकर यादव, हीरालाल, बीपीआरओ कुमार गौरव,क्रांतिवीर एवं अन्य उपस्थित थे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025