शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
साइबर थाना खुलने के बावजूद भी बेतिया पुलिस जिला क्षेत्र के साइबर अपराधियों ने 124 लोगों से 26 लख रुपए से ज्यादा की ठगी कर ली है,इसकी पुष्टि और जानकारी साइबर थाना के डीएसपी ने दी है। साइबर ठगी के शिकार बने लोगों में साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई,जिसके चलते उनके पैसों को साइबर अपराधियों के खाते में होल्ड कर दिया गया है,इनमें सेआठ मामले साइबर थाने में दर्ज किए गए हैं। साइबर थाने के डीएसपी, गौतम शरण ओमी ने संवाददाता को बताया कि साइबरअपराधियों के द्वारा की गई ठगी के शिकार लोगों का 26 लाख 52 हजार160 रुपया होल्ड कराया गया है, जिसमें से 28 हजार रुपया पीड़ितों के खाते में वापस कर दिया गया है,जबकिआठ मामले साइबर थाने में दर्ज किया गया था,उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड के शिकार होने पर तुरंत इसकी शिकायत दर्ज करानी चाहिए,जितनी जल्द शिकायत दर्ज होगी,केस सुलझाने में उतनी हीआसानी होती है।मानवअधिकार कार्यकर्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता,सुरैया सहाब ने संवाददाता को बताया कि वित्तीय धोखाधड़ी होने पर घटना की शिकायत1930 नंबर पर कॉल कर दर्ज कराना चाहिए।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025