रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया, बिहार
जिले के डोभी में एक निजी नर्सिंग होम से दो नवजात शिशुओं की बिक्री की कोशिश का मामला सामने आया हैlपुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों बच्चों को सुरक्षित किया हैlइस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही हैlडोभी मोड़ के पास स्थित एक निजी नर्सिंग होम से पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो नवजात बरामद किएl एक बच्चा दो दिन का बताया जा रहा हैlबच्चों को फिलहाल चाइल्ड केयर गया को सौंप दिया गया हैl अब तक किसी ने उनका दावा नहीं किया हैl
पीएचसी डोभी और सीओ डोभी की सूचना पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के निर्देश पर एएसआई विजय चौधरी ने टीम के साथ छापेमारी कीl नर्सिंग होम संचालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पायाl डोभी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि एक महिला बच्चे को लेने आई थी लेकिन पूछताछ से पहले फरार हो गईlपीएचसी डोभी और सीओ डोभी अंचल की ओर से इसकी सूचना दी गई थीl पीएचसी डोभी प्रभारी और सीओ अंचल डोभी की मौजूदगी में डोभी स्थित निजी नर्सिंग होम में बच्चों की खरीद बिक्री के मामले को लेकर छापे मारी की गईl सूचना मिलने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई कीl
नर्सिंग होम संचालक की पहचान औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के जलवन गांव के सुदय कुमार के रूप में हुईlसहयोगी डोभी निवासी संजीत कुमार हैl क्लिनिक को सील कर दिया गया है l
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025