भारत समाचार न्यूज एजेंसी
बरेली, उत्तर प्रदेश।
उर्स-ए-रज़वी के संबद्ध में आज दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां की ओर से एक प्रीतिनिधिमंडल डीआरएम मुरादाबाद संग्रह मौर्य से हाजी जावेद खान के नेतृत्व में मिला। दरगाह प्रमुख की ओर से मुरादाबाद गए हाजी जावेद खान,शाहिद खान नूरी,परवेज़ नूरी व ताहिर अल्वी ने पत्र सौंपकर अवगत कराया कि विश्व विख्यात उर्स-ए-रजवी इस वर्ष 18,19,20 अगस्त को बरेली में मनाया जाएगा। जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों से अकीदतमंद बड़ी संख्या रेल मार्ग द्वारा बरेली आते है। बाहर से आने वाले जायरीन की सुविधा के लिए बरेली की सभी दिशाओं में उर्स स्पेशल ट्रेन चलाने,उर्स के दौरान बरेली से गुजरने वाली सभी अप-डाउन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने,उर्स स्थल पर टिकट विंडो खोलने व समय सारिणी लगाने और बरेली के सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट विंडो और साफ- सफाई पानी की व्यवस्था कराने के अलावा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौकंद रखने की मांग की। दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि डीआरएम श्री मौर्य व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रतिनिधिमंडल का आश्वस्त किया कि पिछले साल से बेहतर उर्स में इस बार रेलवे व्यवस्था करेगा। दरगाह की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही डीआरएम इज़्ज़त नगर से मिलकर ज़ायरीन की सहूलियत को मद्देनजर रखते हुए मांग पत्र सौंपेगा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025