भारत समाचार न्यूज एजेंसी
बरेली, उत्तर प्रदेश।
उर्स-ए-रज़वी की तैयारियां बड़े पैमाने पर शुरू हो चुकी है। उर्स स्थल इस्लामिया मैदान से लेकर दरगाह आला हज़रत तक काम तेज़ी के साथ किए जा रहे है। नगर निगम ने भी उर्स स्थल इस्लामिया मैदान को समतल करने,साफ-सफाई,पानी सप्लाई लाइन,शौचालय,प्रकाश व्यवस्था आदि कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिए है। दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती व सज्जादानशीन बदरूशरिया मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) और सय्यद आसिफ मियां की देखरेख में टीटीएस रजाकार भी तैयारियो में जुटे है।
नासिर कुरैशी ने बताया कि दरगाह,रज़ा मस्जिद,अफ्रीकी हॉस्टल,लंगर खाना,रहमानी मेहमान खाना की रंगाई पुताई और सजाने संवारने का काम शुरू हो चुका है। सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां खुद तैयारियों का जायज़ा लेने ज़िले भर का दौरा कर रहे है। परसौना,फतेहगंज,पदारतपुर,ठिरिया निजावत खान,रहपुरा चौधरी,महलऊ, मनपुरिया,उड़ला जागीर,मीरगंज, भिडॉलिया,सदर कैंट जाकर लंगर कमेटियों की हौसला अफजाई करते हुए ज़्यादा से ज़्यादा लंगर लगाने की अपील कर रहे है। उर्स की तैयारियों में मुफ्ती कलीम उर रहमान,मौलाना बशीरुल क़ादरी,मौलाना जाहिद रज़ा,राशिद अली खान,औरंगज़ेब नूरी,हाजी जावेद खान,अजमल नूरी,परवेज़ नूरी,शाहिद नूरी,ताहिर अल्वी,रईस रज़ा,मंजूर रज़ा,महफूज़ खान,वसीम खान,हाजी रौनक अली,हारून खान,गौहर खान,मुजाहिद बेग,नईम नूरी,शान रज़ा,इशरत नूरी,हाजी अफसर बेग,रेहान रज़ा, समी रज़ा,अजमल रज़ा,नफीस खान,हसीन खान,आसिफ रज़ा आदि लगे है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025