महराजगंज, उत्तर प्रदेश
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सी. एम. युवा कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया।
एक दिवसीय कार्यशाला जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रथम सत्र में समाधान समिति के विशेषज्ञो द्वारा सी.एम.युवा बेनीफिशियरी जैसे कालेज छात्र, लोन के आवेदक प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को सी.एम.युवा योजना से सम्बिधत विजनेसप्लान तैयारी, वेनडर के कोटेसन, लोन फार्म की प्रक्रिया, के.बाई.सी. एवं डाकूमेन्ट सबमिसन, मार्जिन मनी एवं सब्सिडी प्रक्रिया से विस्तार पूवर्क अवगत कराया गया। उपस्थित सी.एम.युवा लाभार्थियों द्वारा किए गए सवालो के जवाब दिए गए।
द्वितीय सत्र में बैंको के जिला समन्वयक, बैंकर्स आई.टी.आई. पोलिटेक्निक के प्रधानाचार्य, सी.एस. सी. सी.एम.फैलो, ट्रेनिंक पार्टनर को विशेषज्ञों द्वारा फील्ड स्तर पर आने वाली कठिनाईयों, प्राप्त शिकायतों का गुणत्तापूर्ण निस्तारन, हेल्प डेक्स की भूमिका से अवगत कराते हुए प्रोजेक्ट, कोटेशन सत्यापन तथा प्रोजेक्ट रिपोर्ट से समबन्धित प्रकरणो का समाधान किया गया। फील्ड इश्यू, स्टेकहोल्डर के समन्वय के सम्बंध में भी जानकारी दी गयी।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि 2024–25 में 911 लाभार्थियों को लगभग 35 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया गया, जबकि 2025–26 में अबतक लगभग 26.33 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया गया। इनमें 177 लाभार्थी महिला हैं।
इस अवसर पर कुल 05 लाभार्थियों को ऋण वितरण का डेमो चेक जिलाधिकारी द्वारा वितरित किया गया।
कार्यशाला में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रधानाचार्य आई.टी.आई. उपायुक्त उद्योग, सभी बैंको के जिला समन्वयक, सी.एस.सी., बैंकर्स, सी.एम.फेलो एवं ट्रेनिंग पार्टनर समाधान समिति के विशेषज्ञ उपस्थित थे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025