शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के नगर निगम के वार्ड नंबर 1 जमादारटोला के बसंतटोला में शाम के समयअपने खेत के पहरेदार 50 वर्षीय व्यक्ति औरंगजेब को सांप ने डंस लिया,परिजनों नेआननफानन उसेअस्पताल में ले जाकर दिखाया,मगरअस्पताल में उपस्थित डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई साथ ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी बेहोश हो रही है।
इन दिनों बरसात के मौसम में सांप चारों ओर घूमते रहते हैं, खासकर खेतों में लगे फसलों के बीच ऐसी जगह छुपे रहते हैं,जहां नहीं नजर नहीं आ पाते हैं,और मौका पाकर काट लेते हैं,जिसे मृत्यु हो जाती है, कभी-कभी तो इतनी विषैला सांप काट लेते हैं कि मौके पर ही मृत्यु हो जाती है।विषैलें सांप के काटने से बहुत कम प्रतिशत में लोग बच पाते हैं।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025