शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा पंचायत के पुरंदरपुर गांव में ग्रामीणों की सतर्कता से दो कथित साइबर अपराधी पकड़े गए ग्रामीण में दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया पकड़े गए युवकों की पहचान पूर्वी नौतन के खैरा टोला निवास से अमरेंद्र चौधरी और कलवा खाप टोला निवासी सज्जाद अंसारी के रूप में की गई है। पुरंदर पूर्णावासी रणजीत राम और पप्पू कुमार के अनुसार यह दोनों आरोपी इलाके में लोगों को लोन दिलाने के का झांसा देते थे वह लोग से बैंक खाता खुलवाते और फिर उन्हें खातों से लाखों रुपए के निकासी कर लेते थे कई महीनो से यह विरोध सक्रिय था और दर्जनों लोगों के खाते इस तरीके से खुलवाए गए थे। मामले का खुलासा तब हुआ जब बैंक ने खाता धारकों के रखो लाखों रुपए के लेनदेन पावती डाक से भेजी पावती देखकर खाताधारक हराम रह गए उन्होंने खुद कोई लेन देन नहीं किया था जब उन्होंने खाता खुलवाने वाले व्यक्ति को से पूछताछ की तो आरोपियों ने पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद दोस्तों ग्रामीणों ने दोनों को पड़कर पूछताछ की आरोपियों के जवाब के संतुष्ट न होकर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए उन्होंने घटना की सूचना नौतन थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पासवान को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गई। थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने संवाददाता को बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है,जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के साइबर ठगी करने वाले को सख्त सजा दी जाए ताकिआगे किसी तरह की पुनवृति नहीं हो सके।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025