शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
साइबर ठगी करने का मामला हमने का नाम नहीं ले रहा है। साइबर ठगी करने वाले विभिन्न प्रकार का तरीका ढूंढ कर ठगी का काम कर रहे हैं।
इसी क्रम में,संवाददाता को पता चला है कि साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन भैंस बेचने का झांसा देकर सिकटा थाना क्षेत्र के झुमका निवासी, जहांगीर से 2 लाख 68 हजार 998 रुपया ठग लिया है। मामले में जहांगीर ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।साइबर थाना के डीएसपी, गौतम शरण ओमी ने संवाददाता को बताया कि जहांगीर की शिकायत पर प्रार्थमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है दर्ज प्राथमिकी में जहांगीर ने बताया है कि फेसबुक के माध्यम से सोनू कुमार जाट नामक एक व्यक्ति मवेशी विक्रेता बनकर इनके मोबाइल फोन पर बात किया। उसने अपनाआधार कार्ड,पैन कार्ड, डेयरी का लाइसेंस,मेरे मोबाइल फोन पर भेजकर बात की,उसकी बातों पर भरोसा कर जहांगीर ने डेरी खोलने के लिए चार भैंस खरीदने की बात की। सोनू कुमार जाट के बताएं गए विभिन्न बैंक खातों में से पे फोन के माध्यम से 2 लाख 68 हजार 998 रूपया भेज दिए।काफी इंतजार के बाद भी जब भैंस नहींआने पर जहांगीर को ठगी जाने का एहसास हुआ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025