भारत समाचार न्यूज एजेंसी
बरेली, उत्तर प्रदेश।
उर्से रज़वी में शामिल होने देश-विदेश के लाखों ज़ायरीन बरेली पहुँच रहे है। उनकी मदद के लिए दरगाह की तरफ से 1500 वालिंटियर लगाए गए है। जो ज़ायरीन के ठहराने,खान-पान,दरगाह पर हाज़िरी,ट्रैफिक आदि में मदद करेंगे। दरगाह के सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) ने ज़ायरीन की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। किसी ज़ायरीन को कही कोई दिक्कत आती है तो वो लोग इन नम्बर पर कॉल कर मदद मांग सकते है।
शाहिद नूरी 9219878651
अजमल नूरी 8077909456
परवेज़ नूरी 9259213602
नासिर कुरैशी 9897556434
औररंगज़ेब नूरी 9219722092
ताहिर अल्वी 9219725692
मंजूर रज़ा 9258545113
अब्दुल माजिद 9675315738
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025