भारत समाचार न्यूज एजेंसी
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
न्यू इण्डिया चर्च ऑफ गॉड, कानपुर के 27 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चर्च के द्वारा सिंघी संघ धर्मशाला, गोविन्द नगर में वार्षिक समारोह का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया। जिसमें चर्च के लोगो के द्वारा परमेश्वर की आराधना की गयी। साथ ही चर्च के तमाम छोटे बच्चों की क्वायर के द्वारा परमेश्वर की महिमा में विशेष गीत गाये गये। तू है महान सर्व शक्तिमान, तेरे जैसा कोई नही है, यीशु तू है दया का सागर इत्यादि गीत गाये गये। क्वायर का संचालन रोहित जॉन, मनीष जेम्स व अंकित मसीह ने किया। न्यू इण्डिया चर्च ऑफ गॉड के 27 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कानपुर शहर के तमाम पादरीगण व मसीह समाज के लोगो ने इस वार्षिक समारोह मे भाग लिया और चर्च के प्रमुख पादरी जितेन्द्र सिंह को उनके कार्यों के लिये बधाई दी।मुख्य अतिथि के रूप में विधायक महेश त्रिवेदी के द्वारा उपस्थित तमाम लोगो को शुभकामनायें देते हुये उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर एक दूसरे की भलाई के लिये कार्य करें। विशेष अतिथि के रूप में विधायक श्री सुरेन्द्र मैथानी जी भी आये एवं उन्होंने मसीह समाज के कार्यों के लिये चाहे वो शिक्षा के क्षेत्र में हो या स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो किये गये कार्यो के लिये सराहना की। चर्च के लोगो ने आये हुये अतिथियो का बुके देकर व शाल पहनाकर स्वागत किया। क्राइस्ट चर्च के प्रमुख पादरी रेव्ह संतोष पाण्डेय जी ने परमेश्वर के वचन से संदेश दिया कि हम सब आपस में प्रेम करे और प्रेम से एक दूसरे की उन्नति का कारण बनें।उपस्थित तमाम लोगो में पादरी जितेन्द्र सिंह, पादरी ए.बी. सिंह, पादरी अनिल गिलवर्ट, पादरी हरी सिंह, पादरी ब्रजेश कुमार, पादरी भीम सिंह, पादरी राकेश मसीह, पादरी प्रदीप सिंह, पादरी संदीप मसीह,पादरी रोहन मैसी,पादरी इन्द्र कुमार दास, पादरी संजय आल्विन, पादरी सैमसन मसीह, पादरी जितेन्द्र कुमार एवं तमाम अन्य लोग भाई मुकेश वर्मा, विजय श्रीवास्तव, अश्विन,भाई अमित पॉल, संजीव मसीह,मनोज,भाई सुनील कुमार, भाई संजय मसीह व अन्य लोग सम्मिलत हुये।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025