18 गांवों की उपजाऊ भूमि अधिग्रहण के खिलाफ ऐलान – किसान बोले, खेत नहीं देंगे
ब्यूरो चीफ फुरकान कुरैशी एडवोकेट
लखनऊ, उत्तर प्रदेश
बक्सी तालाब क्षेत्र के सैरपुर ग्राम पंचायत भवन में रविवार को किसानों की महापंचायत आयोजित हुई। इसमें भारी संख्या में किसानों ने शिरकत कर एलडीए की नेमिष नगर योजना का जोरदार विरोध किया।
महापंचायत में किसानों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे अपनी उपजाऊ कृषि भूमि किसी भी कीमत पर सरकार को नहीं देंगे। इस दौरान किसानों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
किसानों का कहना है कि खेती ही उनकी आजीविका का आधार है। यदि कृषि भूमि अधिग्रहण किया गया तो उनके परिवार का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा।
महापंचायत में प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग की गई कि 18 गांवों की भूमि अधिग्रहण योजना तत्काल रद्द की जाए, अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025