शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
बगहा नगर थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। संवाददाता को घटना के बारे में पता चला है कि मृतक अजय कुमार,उम्र 23 वर्ष के थे। वह दिल्ली में रहकर इलेक्ट्रिशियन का काम करते थे। वह अपने परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी संभाल रखी थी। दिल्ली से घर आने के बाद अपने घर में पंख लगा रहे थे,इसी दौरान बिजली का तार से सर्किट हो गया। अजय करंट के चपेट में आ गए,साथ ही जोरदार झटके से जमीन पर गिर पड़े। परिजनों ने आनन फाननं में बगहा अनुमनडल अस्पताल ले गए, चिकित्सकों ने उन्हें मृत् घोषित कर दिया।अजय तीन बहनों की इकलौते भाई थे, उनकी तीन वर्षीय बेटी भी है। परिवार के सारी जिम्मेदारी उन्हीं पर थी।अजय की आसमाइक मौत पर परिवार में मातमि सन्नाटा छा गया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है। उनके असामयिक मौत से पूरा परिवार दुख के साए में जी रहा है,बहुत बड़ी आफत पड़ गई है।पालन पोषण करने वाला अब कोई नहीं रहा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025