शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय बानुछापर थाना क्षेत्र के संतकबीर रोड में विद्युत विभाग के कनीयअभियंता, गुरुकेश शास्त्री की पत्नी अंकित भारती से अपराधियों ने डायमंड और सोने का आभूषण छीन लिया। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि 15 अगस्त के सुबह करीब 9:00 बजे बाइक सवार 4 अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देकर अपराधी छावनी की तरफ फरार हो गए।अपराधी हेलमेट पहने थे,और चेहरा छुपाने के लिए गमछा से मुंह बंद रखे थे मामले में कनिएअभियंता ने बानूछापर थाना मेंअज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। गुरुकेश शास्त्री ने संवाददाता को बताया कि वह चनपटिया में विद्युत विभाग में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत हैं,वह कालीकुंज वार्ड नंबर 27 में किराए के मकान में अपने परिवार वालों के साथ रहते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी केअनुसार 15 अगस्त की सुबह कनीय अभियंता की पत्नी,अंकित भारती अपने आवास से संत कबीर रोड में स्थित स्कूल से बच्चे को लाने पैदल जा रही थी,वह जैसे ही संतकबीर रोड स्थितअर्धसैनिक कैंटीन से थोड़ाआगे बढ़ी तभी अपराधियों ने झपटा मारकर उनके गले से डायमंड का मंगलसूत्र खींच लिया,शोर मचाने परअपराधियों ने पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर कान के सोने के बाली को भी छीनकर फरार हो गए।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025