शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के छावनी ओवरब्रिज के पास एक बाइक सवार युवक की दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना क्षेत्र के मुंडेरा गांव निवासी,दशरथ शर्मा,उम्र 30 वर्ष के रूप में की गई है।मनवापुल थाना अध्यक्ष,रवि कुमार ने संवाददाता को बताया कि देर शाम की यह घटना है। दशरथ शर्मा को अज्ञात वैन ने टक्कर मार दी,घायल अवस्था में पुलिस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया,इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मोहल्ले वासियों ने संवाददाता को बताया कि 2 साल पहले उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है। मृतक के बहनोई कमलेश शर्मा ने संवाददाता को बताया कि दशरथ सुबह बाइक से घर से निकले थे,देर शाम को सोशल मीडिया पर उनके दुर्घटना की खबर मिली। दशरथ की पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी,उनके दो बच्चे हैं, 8 वर्षीय बेटा मिट्ठू कुमार 3 वर्षीय बेटी संजना कुमारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025