शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा रायफल लिए हुए फोटो वायरल हुआ,उक्त वायरल फोटो का सत्यापन,ईनरवा थानाध्यक्ष द्वारा कराया गया।
सत्यापन उपरान्त पता चला कि वायरल फोटो में रायफल के साथ दिख रहे व्यक्ति की पहचान वेद प्रकाश कुमार, पिता,बिन्दा प्रसाद,ग्राम,बिंदा चौक पिपरा,थाना,भंगहा, जिला पश्चिम चंपारण के रूप में हुई।वेद प्रकाश कुमार को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी,पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वायरल फोटो उन्हीं का है, तथा उसमें प्रयुक्त रायफल जितेन्द्र यादव, पिता,हरेन्द्र प्रसाद यादव,ग्राम,ननकार, मोतिहारी,थाना,शिकारपुर का लाइसेंसी राइफल है।वायरल फोटो जितेन्द्र यादव के झुमका फार्म हाउस में उक्त लाइसेंसी रायफल के साथ खींचा गया था,बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया गया, जो तेजी से वायरल होने लगा।
आग्नेयास्त्र के साथ फोटो लेकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करना एक संज्ञेय अपराध है।अतःइसअपराध में ईनरवा थाना ने कांड दर्ज कर दोनोंअभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस घटना में बरामदगी के क्रम में एक एन.पी.बोर राइफल, सात जिंदा कारतूस पाया गया।बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं लोक व्यवस्था की स्थापना हेतु सदैव तत्पर है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025