महराजगंज, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी संघ- इकाई महराजगंज के पदाधिकारियों द्वारा सबया निवासी मृतक कृषक स्व. रमाशंकर चौरसिया के परिजनों को एक लाख रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।
देर शाम संगठन के पदाधिकारियों ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सहकारी समितियां कृषक हितों के लिए सदैव तत्पर हैं और संगठन इस दुःखद घड़ी में कृषक परिवार के साथ पूरी ताकत से खड़ा है। संगठन ने कहा इस विपरीत समय मे सहकारी समिति कर्मचारियों द्वारा सीमित संसाधनों में पूरी तन्मयता के साथ लगातार कृषको को उचित दर पर उर्वरक के साथ साथ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं। कृषको के भरोसे को लगातार कायम रखने हेतु सभी प्रयास समितियां कर रही हैं। कृषक हमारे समिति का आधार और हमारे सहकारी परिवार का हिस्सा हैं। किसी भी कृषक को संगठन अकेला नही छोड़ेगा। परिवारजनों ने आर्थिक सहायता के लिए संगठन पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान संघ के महामंत्री बी पैक्स बेलवा टीकर के सचिव, बी पैक्स दरौली के सचिव तथा अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025