शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
लवमैरिज के विवाद को लेकरअपने बहनोई,मंगलम को बहन के भाइयों विपिन और उसके साथियों ने मिलकर जबरदस्त पिटाई कर दी,जिससे उसका दोनों पैर टूट गया। पीड़ित बहन ने संवाददाता को बताया कि मैं ने लवमैरिज मंगलम से की हूं जिससे मेरे परिवार,मेरे भाई और पिता नाराज चल रहे थे, इसी कारण से मेरे भाइयों, उसके साथियों ने मिलकर उनकी जबर्दस्त पिटाई कर दी और दोनों पैर तोड़ दिया। इसके विरुद्ध मैंने पूर्व में ही थाना मेंआवेदन देकरआशंका जताई थी कि मेरे पति, मंगलम को मेरे भाइयों,उनके साथियों ने मिलकर मारपीट करने का इरादा कर लिया, मगर पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की,और यह घटना घट गई। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर विधिवत जांच पड़ताल की एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी ने कहा कि इस घटना में सम्मिलित सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।अस्पताल में मौजूद घायल मंगलम की पत्नी,संध्या कुमारी ने पुलिस पर लापरवाही काआरोप लगाया। उन्होंने कहा है कि उन्हें पहले से आशंका थी कि उनका भाई और परिवार के अन्य सदस्य उनके पति पर हमला कर सकते हैं,इसको लेकर उन्हें पुलिस को आवेदन दे दिया था लेकिन कोई कदम नहीं उठाया जा सका।स्थानीय लोगों ने संवाददाता को बताया कि मंगलम और संध्या की शादी के बाद से ही दोनों परिवारों में तनाव चल रहा था गांव में अक्सर इस विवाद को लेकर लड़ाई झगड़ा होता था, इस घटना को लेकर पूरे गांव में तनाव पैदा हो गया है, पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनोंअपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025