शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
मटियारिया थाना क्षेत्र के बहुअरवा गांव में एक नवविवाहिता की संधि स्थिति में मौत हो गई है। मृतिका की पहचान रोजीना खातून के रूप में हुई है,जिसकी शादी 17 दिसंबर 2024 को बढ़हरवा गांव निवासी,शेख इस्तेखार के बेटे जियाउल से हुई थी। परिजनों नेआरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष लगातार नगद रुपए और मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था,मांग पूरी नहीं होने पर रेजिना की गला दबाकर हत्या कर दी गई,साथ ही साक्षय छिपाने की नियत से शव को उसके मायके बरवा कला साठी थाना क्षेत्र पहुंचा दिया गया। संवाददाता को पता चला है कि ससुराल वालों ने आनंन फानन में रोजीना का शव उसके मायके पहुंचा दिया।इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना साठी थाना को दी।सूचना मिलने पर साठी थाना के पुलिस शव को अपनी कब्जे में लेकर मटियारिया थाना पुलिस को सौंप दिया।मटियारिया थाना अध्यक्ष,राकेश कुमार ने संवाददाता को बताया के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल भेज दिया। हफिलहाल लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है,आवेदन प्राप्त होते हीआवश्यक कार्रवाई की जाएगी।मृतिका के मामा मतीन ने पुलिस को बताया है कि रोजीना के ससुराल वाले बाइक और नगद रुपए के लिए हमेशा उसे प्रताड़ित करते थे,इसी कारण से रेजिना की गला दबाकर हत्या कर दी गई है,शव को उसके मायके भेज दिया गया है।मृतिका के शादी महज 8 महीना पहले गीत थी,इसी बीच ससुराल पक्ष वाले बाइक और नगद रुपए की मांग लगातार करते रहते थे।
इस संदिग्ध मौत ने पूरे ग्रामीण क्षेत्र में मातमी सन्नाटा छा गया मृतिका के परिजनों ने मांग की है कि उन लोगों को सख्त सजा दी जाए,न्याय दिलाया जाए।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025