Tranding

नगर के एक युवक का पटना के होटल में दो दोस्तों के साथ रहकर संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित डी पिंटू होटल के कमरा नंबर 206 में एक युवक का संदिग्ध स्थिति में डेड बॉडी मिली है। युवक की पहचान बेतिया के कालीबाग के रहने वाले शारिक तारीक के रूप में हुई है। शारिक पटना में रहकर बिलिंकिट में जॉब करता था। यह मामला गांधी मैदान थाने का बताया जा रहा है। बेतिया से शारीक के दो दोस्त मोहम्मद यूसुफ,और मोहम्मदअकबर मिलने पटना गए थे। दोनों को शारीक ने होटल में ठहराया था। रात में दोस्तों के साथ खुद भी रुका था। होटल के मालिक,शांतनु घोष ने बताया कि कमरा नंबर 206 में तीन युवक ठहरे थे।शारिक देर रात बारिश में भींगकर आए थे,सुबह के वक्त शरीक के दोस्तों ने रिसेप्शन पर बैठे कर्मी को बताया कि शारीक की तबीयत खराब है,फिर कुछ देर के बाद उन्होंने बताया कि उसकी मौत हो गई है। शारीक की मौत की सूचना मिलने के बाद गांधी मैदान थाने को जानकारी दी। दोस्तों ने शारीक के गर्लफ्रेंड को कॉल किया था। मामले की सूचना उसके पिता को दी गई, पिता भी मौके पर पहुंचे। पिता ने बताया के बेटे को नशेड़ियों से पीछा छुड़ाने के लिए बेतिया से पटना बुलाया गया था। पुलिस ने बताया कि एफएसएल की टीम जांच पड़ताल की है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।सेंट्रल एसपी, दीशिक्षा ने संवाददाता को बताया कि बिट्टू उर्फ शारीक को सुल्तानगंज इलाके में रहता था,परिजन की ओर से शिकायत की गई है,जिस पर एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को दोनों दोस्त ने बताया कि वह नशा करता था और रात में हम तीनों नशा किए थे।

India khabar
36

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025