शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
मच्छरगावा नगर पंचायत के फतेहपुर चौक स्थित गांव में पंखा साफ करने के दौरान करंट से बुधन चौधरी की पत्नी,गुलाबी देवी,उम्र 50 वर्ष की मौत हो गई।मृतिका के पुत्र नरेश चौधरी ने संवाददाता को बताया कि मां पंखा पर जमी धूल को साफ कर रही थी।पंखे का स्विच ऑफ था, लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से पंखे में करंट था,उन्हें पता नहीं चल सका,और सफाई करने के दौरान वह पंखे में सटकर छटपटाना लगी। गिरने की आवाज सुनकर परिवार के लोग आए,तब तक उनकी मौत हो चुकी थी,हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस चौक पोस्टमार्टम करने के लिए कह रही थी मगर परिजन ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया। मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025