रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने जिले के डोभी स्थित समेकित जांच चौकी सूरज मंडल से एक वीआईपी वाहन से 350 लीटर कच्चा स्प्रीट एवं 24 लीटर बीयर शराब बरामद किया गया है। उक्त वाहन पर सवार एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है, जो इसी जिले के मोहनपुर प्रखंड का रहने वाला है।जप्त वाहन पश्चिम बंगाल नंबर की गाड़ी है।इस आशय की पुष्टि करते हुए उत्पाद विभाग मगध रेंज के सहायक आयुक्त प्रियरंजन भारती ने बताया कि डोभी स्थित समेकित जांच चौकी से उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने एक वीआईपी वाहन संख्या डब्ल्यू बी02एए /1512 से 350 लीटर कच्चा स्प्रीट एवं 24 लीटर विदेशी शराब बीयर बरामद किया गया है। इस मामले में रविकांत कुमार(19 वर्ष)नामक एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है,जो इसी जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अजनावां गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि छापेमारी अभियान में शामिल अधिकारियों में मद्य निषेध विभाग के निरीक्षक रामप्रीति कुमार,सहायक अवर निरीक्षक नवीन कुमार, दिलीप कुमार,बंटी यादव, हरेंद्र कुमार के अलावे सैफ बल एवं गृहरक्षक जवान शामिल थे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025