चौक बाजार,महराजगंज,उत्तर प्रदेश
चौक थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता बेटी के पिता के लिखित शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने आरोपित युवक पर दुष्कर्म करने सहित पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित को मंगलवार को दरहटा श्मशान घाट से गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत कर दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।
रविवार को पीड़ित बेटी के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा था कि स्थानीय पुलिस उसकी बेटी को न्याय दिलाने में नाकाम साबित हो रही है ।पीड़िता बेटी के पिता ने रविवार को बताया कि चार दिनों से लगातार वह चौक थाने का चक्कर लगा रहा है लेकिन उसकी बेटी को स्थानीय पुलिस द्वारा न्याय नहीं मिल रहाहै । पीड़िता के पिता ने स्थानीय पुलिस पर विपक्षी के साथ मिलकर मामले को मैनेज कराने का दबाव बनाया जा रहा है ।पीड़ित पिता ने बताया कि वह फरवरी 2025 में अपनी नाबालिग बेटी को लेकर चौक थाने पहुंचकर एक युवक पर शादी का झांसा देकर अबैध संबंध बनाने का आरोप लगाया था जिस समय उसकी बेटी केवल सतरह वर्ष की थी।लेकिन स्थानीय पुलिस ने आरोपित पक्ष के साथ मिलकर समझौता करा दिया था ।रविवार को पिता ने बताया कि जब उसे चौक थाने द्वारा लगातार चार दिनों से न्याय नहीं मिला तो उसकी बेटी रविवार को आरोपित युवक के घर शाम साढ़े सात बजे बैठ गयी लेकिन थानाध्यक्ष चौक महिला पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचकर उसकी बेटी को ही हिरासत में लेकर उसपर दबाव बना रहे थे।जिस मामले में चौक पुलिस ने आरोपित युवक निवासी पिपरा सोनाड़ी थाना चौक धीरज चौधरी पर सोमवार को दुष्कर्म व पास्को का मुकदमा पंजीकृत कर लिया था ।इस संबंध में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्त ने बताया कि उक्त मामले में मुकदमा पंजीकृत कर मंगलवार को आरोपित को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय प्रस्तुत कर दिया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025