हफीज़ अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश
"दलित,पिछड़ा, उपेक्षित, अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा । उ०प्र०) की एक आपात बैठक संगठन के कृष्णा नगर, कानपुर नगर के केन्द्रीय कार्यालय में बुलाई गयी। बैठक में उच्च्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बी. आर. गवई पर न्यायालय के अन्दर एक वकील द्वारा किए गए हमले की कड़ी भर्त्सना की गयी।बैठक में उपस्थित प्रबुद्ध वक्ताओं ने कहा कि यह हमला भारत के संविधान, भारत की न्याय का व्यवस्था तथा लोकतंत्र पर है। पूर्व में एक कथावाचक अनिरुट्टाचार्य ने न्यायाधीश बी. आर. गवई की छाती फाड़ने जैसा बयान सार्वजनिक स्थल पर दिया था।का उक्त घटनाओं से सिद्ध होता है कि एक विशेष सोच के लोगों से न्यायाधीश को जीवन खतरा है। अतएव संगठन की माँग है कि माननीय बी. आर. गवई को एस. पी. जी. सुरक्षा उपलब्ध करायी जाये। बैठक की अध्यक्षता बृद्धेय श्री राजेश गौतम (प्रादेशिक. व संचालन भुवनेश भूषण ने किया। बैठक में मुख्य रूप से डा. महादेव, दूधनाथ,रणजीत कुमार, राजेश संखवार पियूष गौतम, अखिलेश गौतम, उत्तम कुमार कु०पूनम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025