Tranding

बेतिया राज देवड़ी फैंसी मेला में विभिन्न प्रकार के आकर्षक दुकानों की सजावट से हर्ष

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

जिला के ऐतिहासिकभूमि बेतिया राज्ड्योढी ग्राउंड में फैंसी मेला काआयोजन किया गया है। इसमें विभिन्न प्रकार के आकर्षक ,मनमोहक, विदेशी जलपरी शो,जोरदार खूबसूरत धमाके के साथ रूस और फिलीपींस की जिंदा जलपरी काअद्भुत लाइव प्रदर्शन केअलावा कई रोमांचक झूले,स्वादिष्ट व्यंजन, मनमोहक प्रस्तुतियों का भी आनंद लेने के लिए सजधज कर तैयार है।इस फैंसी मेला में नन्हे मुन्ने बच्चों,छात्र-छात्राओं, पुरुषों, महिलाओं, युवाओं, किशोरियों के लिए रंगारंग कार्यक्रम भी हो रहा है। इस मेला ग्राउंड में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों,स्वादिष्ट मिठाईयां, आकर्षण होटल, मजेदार नमकीन वस्तुओं के दुकान, विभिन्नआकर्षक पंडालो में बिकने वाले आवश्यक सामानों बच्चों के लिए खिलौना, बर्तन,झूला इत्यादि लगे हुए हैं जिनको देखने के लिए शहरी क्षेत्र केअलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी बच्चे बच्चियों,छात्र-छात्र, पुरुष,महिलाएं,युवक,युवतियां

झुंड के झुंड में आकर इस आकर्षक फैंसी मेले का लुत्फ उठा रही है।साथ ही इसमें लगे फैंसी कपड़े,गर्म कपड़े,चादर शॉल, रजाई,महिलाओं हेतु दुकानों में भी काफी भीड़ लग रही है। महिलाओं के लिए भी विभिन्न प्रकार के गर्म कपड़े सलवार सूट,चादर,शॉल, मफलर, कोट, जींस पैंट शर्ट की दुकान भीआकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बच्चों के खिलौने के लिए 10/20/25/ 30/50/100/= रुपए की हर एक माल की दुकान लगी हुई है,जहांअपार भीड़ लगकर सभी लोग सामान की खरीदारी कर रहे हैं।कई अच्छे प्रकार की पान की दुकान भी लगी हुई है।छोटे-छोटे खूनचे, ठेला वाले,घूम घूम करअपना सामान इस फैंसी मेला ग्राउंड में बेच रहे हैं।इस फैंसी मेले में अपार भीड़ होने के वजह से आवागमन भी बाधित हो रहा है।इसमें विभिन्न प्रकार के स्टॉल सरकारी एवं प्राइवेट तौर पर भी लगे हुए हैं।इस फैंसी मेला ग्राउंड में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था है, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घट सके।

Karunakar Ram Tripathi
15

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025