चौक बाजार,,महराजगंज, उत्तर प्रदेश
नगर पंचायत चौक के वार्ड संख्या आठ सोनाड़ी देवी नगर के सुंदर पुर में ठीकेदार द्वारा आधा अधूरा काम कराए जाने पर वार्ड के लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग किया है ।
सोनू वर्मा, राजू, बसंत, मुन्ना, बालकिशुन, ब्रह्मानंद, असरफ अली,गब्बर जवाहर लाल आदि लोगों ने बताया कि वार्ड के बसंत चौधरी के दरबाजे के सामने करीब तीस मीटर कार्य अधूरा पड़ा है ।जबकि सीसीरोड व नाली का निर्माण दो माह पूर्व ही कराकर भुगतान करा लिया गया है ।मुहल्ले के लोगों का कहना है कि बिना कार्य कराए ही किस आधार पर नगर पंचायत ने भुगतान कर दिया है जिसकी जांच आवश्यक है ।लोगों का आरोप है कि यदि तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो वे लोग जिलाधिकारी से शिकायत करने के लिए बाध्य होंगे। जबकि अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जांचकर कार्रवाई की जाएगी ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025