पूरे दिन चलता रहा बधाइयों का सिलसिला, अधिवक्ता जगत और शुभचिंतकों ने दी लंबी उम्र व सफलता की शुभकामनाएं — समाजसेवा और न्याय के प्रति समर्पण ने दिलों में बनाई खास जगह
ब्यूरो चीफ फुरकान कुरैशी एडवोकेट
लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
राजधानी लखनऊ का जाना माना चेहरा युवा दिलों की धड़कन लखनऊ बार के पूर्व उपाध्यक्ष अधिवक्ता सौरभ सिंह का जन्मदिन 2 नवम्बर को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस बीच सैकड़ों की संख्या में राजधानी के सम्मानित अधिवक्तागण और उनके करीबी चाहने वालों का पूरा दिन जमावड़ा चलता रहा किसी ने केक किसी ने मिठाई खिलाकर तो किसी ने सौरभ सिंह को पुष्पगुच्छ देकर उनको उनके जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। आपको बताते चलें सौरभ सिंह एक बेहतरीन अधिवक्ता होने के साथ साथ समाजसेवी भी हैं जो हर किसी की ज़रूरत पर डायल 112 की तरह तत्काल संज्ञान लेकर जरूरतमंदों की हर लीगल मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। जिनके सराहनीय कार्यों के चलते राजधानी लखनऊ में इनके चाहने वालों की कमी नहीं है फ़िर चाहे युवा, हों या बुजुर्ग सबके चहेते बने हैं सौरभ सिंह, चाहे छोटा हो या बड़ा सभी का बराबर आदर सम्मान करने वाले शानदार व्यक्तिव के धनी सौरभ सिंह ने अपने जन्मदिवस के मौके पर बधाई देने वालों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मैं सभी चाहने वाले अधिवक्तागण और सभी मित्रों से मिली बेपनाह मुहब्बत का आभारी रहुंगा।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025