सनराइज एजुकेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा “कम्युनिटी सर्विस अवॉर्ड” से सम्मानित
वक्फ के मामले में टीम की गतिविधियाँ अनुकरणीय हैं - डॉ. एहसान अहमद
नवेद आलम
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
सनराइज एजुकेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन, गोरखपुर की ओर से लीगल ब्रिज एसोसिएट्स के कार्यालय, गोरखनाथ में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्फ से संबंधित सेवाओं और सामाजिक गतिविधियों की सराहना करते हुए एडवोकेट मोहम्मद राफे (डायरेक्टर) एवं एडवोकेट मोहम्मद आसिम (कोऑर्डिनेटर), लीगल ब्रिज एसोसिएट्स, गोरखपुर को “कम्युनिटी सर्विस अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एहसान अहमद, सदस्य, उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (पाठ्यक्रम समिति) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वक्फ संपत्तियों के संरक्षण, उचित मार्गदर्शन तथा समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए एडवोकेट मोहम्मद राफे और एडवोकेट मोहम्मद आसिम की सेवाएँ वास्तव में अनुकरणीय हैं। उन्होंने बताया कि लीगल ब्रिज की टीम द्वारा अनेक प्रशिक्षण शिविर, जागरूकता बैठकें एवं कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद आक़िब, डायरेक्टर, सनराइज एजुकेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा कि वक्फ एक महत्वपूर्ण सामाजिक और धार्मिक संपत्ति है, जिसके संरक्षण और सही उपयोग के लिए चरित्रवान एवं जागरूक व्यक्तियों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे पुरस्कारों का उद्देश्य उन लोगों को प्रोत्साहित करना है जो निःस्वार्थ भाव से समाज, कौम और मिल्लत की सेवा में लगे रहते हैं।
कार्यक्रम के अंत में सनराइज एजुकेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि भविष्य में भी सामाजिक सेवा करने वालों को इसी प्रकार प्रोत्साहित किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर एडवोकेट अनवार आलम, इम्तियाज़ अहमद (उपाध्यक्ष, गोरखनाथ व्यापारी मंच) सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025