महराजगंज, उत्तर प्रदेश
अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने रिजर्व पुलिस लाइन में सुबह की परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया, निरीक्षण के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा पुलिस बल के अनुशासन, एकरूपता एवं चुस्ती-दुरुस्ती सुनिश्चित करने हेतु टोलीवार ड्रिल तथा शस्त्र कवायद ड्रिल का आयोजन कराया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने स्वयं ड्रिल का अवलोकन करते हुए जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा बेहतर प्रदर्शन करने वाले जवानों की सराहना की।
इसके उपरांत उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन के विभिन्न अनुभागों का गहन निरीक्षण किया, जिसमें - गणना कार्यालय, पीआरवी (पेट्रोलिंग रिस्पांस व्हीकल), वाहन शस्त्रागार, मेस, सब्सिडियरी कैंटीन,मनोरंजन कक्ष, क्वार्टर गार्ड, आदि शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान पाई गई छोटी- मोटी कमियों को तत्काल दूर करने हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट एवं समयबद्ध निर्देश दिए गए।
अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल की तत्परता, स्वच्छता एवं अनुशासन पर विशेष बल देते हुए कहा कि रिजर्व पुलिस लाइन किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए हमेशा तैयार रहने की आवश्यकता होती है।
निरीक्षण से रिजर्व पुलिस लाइन में कार्यरत समस्त कार्मिकों में अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा का नया उत्साह देखने को मिला।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025