वसीम अकरम कुरैशी
जयपुर. राजस्थान।
दिगंबर जैन महासमिति के स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को यहां दिगंबर जैन महासमिति, पश्चिम संभाग की ओर से चैरिटेबल सेवा कार्य का आयोजन किया गया। संभाग संयोजक रश्मि जैन ने बताया कि यह सेवा कार्य चांदवाई पारमार्थिक ट्रस्ट के सौजन्य से संपन्न हुआ, जिसके मुख्य ट्रस्टी वीरेंद्र कुमार सेठी तथा ट्रस्टीगण शांता सेठी एवं अशोक चांदवाड़ हैं।
इस अवसर पर ज्योति नगर स्थित कठपुतली नगर कच्ची बस्ती में 32 विधवा एवं अन्य जरूरतमंद महिलाओं को गर्म कंबलों का वितरण किया गया।
संभाग मंत्री महेंद्र छाबड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में संभाग अध्यक्ष निर्मल कुमार संघी के साथ सुरेंद्र कुमार मोदी, राकेश संघी, सरला संघी, निशा संघी की उपस्थिति रही। साथ ही विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश टांक, विजिया कोठारी, महंत शिवचरण शर्मा, महंत कैलाश शर्मा, उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, महामंत्री गजानंद, पार्षद प्रत्याशी हेमराज सहित कई वरिष्ठजनों की उपस्थिति में यह सेवा कार्य संपन्न हुआ। कठपुतली नगर विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. ओपी टांक ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा-संस्था जरुरतमंदों की सेवा में सदैव समर्पित भाव से कार्यरत है और ऐसे आयोजन प्रति माह आयोजित किए जाएंगे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025