अन्वर कादरी
छत्रपती संभाजीनगर, औरंगाबाद, महाराष्ट्र।
अल्पसंख्यक हक़ दीन के उपलक्ष में मार्टी कृती समिती अध्यक्ष एड. अजहर पठाण ने जिले के सभी संगठनों, स्कूलों एवं कॉलेजों से कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता की अपील की है। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक आयोग के निर्देशानुसार इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है।
अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आदेशित इस कार्यक्रम में शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न संघटनाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिल्हाधिकारी दिलीप स्वामी करेंगे।
आयोजकों के अनुसार, इस अवसर पर अल्पसंख्यक अधिकारों, सरकारी योजनाओं एवं समाज में समान अवसरों पर विशेष चर्चा की जाएगी। मार्टी कृती समिती अध्यक्ष ॲड अजहर पठाण ने सभी संबंधित संस्थाओं से आग्रह किया है कि वे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहें और अल्पसंख्यक हक़ दीन को सार्थक रूप में मनाएं।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025