ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर, बिहार।
आज दिनांक 1 जनवरी 2023 एवं मुजफ्फरपुर जिला *148वाॅ* स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर मुजफ्फरपुर जिला के सभी 15 वंचित दिव्यांगजन जिनके पास राशन कार्ड नहीं था एवं बहुत दिनों से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था वह सभी को नाम चयन करके 24 घंटे के अंदर में *अनुमंडल* *पदाधिकारी पूर्वी और पश्चिमी* *महोदय के द्वारा जिला* समाहरणालय स्थित कैंपस में वितरण किया गया इस शुभ घड़ी के अवसर पर PWD संघ बिहार राज्य *मीडिया प्रभारी सह मुजफ्फरपुर जिला* *कार्यक्रम समन्वयक :- लालू* *तुरहा* , मुजफ्फरपुर पीडब्ल्यूडी संघ जिला अध्यक्ष :- श्री विश्वास राज , जिला सचिव श्री शांति मुकुल शर्मा , पूर्वी अनुमंडल अध्यक्ष :- श्री पंकज ठाकुर , कटरा प्रखंड अध्यक्ष :- श्री पंकज कुमार एवं बांद्रा प्रखंड महिला प्रकोष्ठ कोषांग प्रभारी विभा कुमारी इत्यादि सभी पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र से पीडब्ल्यूडी संघ के प्रतिनिधि 30 से अधिक संख्या में उपस्थित रहे ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025