शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय नगरथाना क्षेत्र के दुवार देवी चौक,वार्ड नंबर15,
नगर थाना रोड बेतिया में, एम.एस.होजीयरी एंड कटपीस हाउस का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया गया। इसअवसर पर मोहल्ले वासियों के अलावा शहर के गणमान्य व्यक्ति में, डॉक्टर इकराम अंसारी,मोहम्मद समीउल्लाह,सगे संबंधी,ईस्ट मित्र उपस्थित थे। इस अवसर पर इस दुकान में उपस्थित ग्राहकों ने संवाददाता को बताया कि यह दुकान अपने आप में एक मिसाल है,साथ ही इस दुकान में अनेकों प्रकार के आधुनिक जींस पैंट,शर्ट,टी शर्ट, कुर्ता पजामा,चाइल्ड वियर, लेडीज सूट के अलावा अन्य गारमेंट्स आधुनिक डिजाइन एवं रंगों में उपलब्ध हैं।इस गारमेंट्स दुकान के व्यवस्थापक,सोहैल अहमद ने भी संवाददाता को बताया कि मेरे इस दुकान में, आधुनिक डिजाइन एंड कलर के जींस पैंट,शर्ट,टी शर्ट,शर्ट,लेडीज वियर,चाइल्ड वेयर,कुर्ता पजामा, सलवार सूट इत्यादि स्थानीय मार्केट में मिलने वाली इन सभी सामानों के तुलना में कम दामों में अच्छी क्वालिटी के साथ साथ आधुनिक डिजाइनों एवं कलरों में उपलब्ध है। साथ ही बाजार से कम रेट में यहां मिलेगी,अगर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी होगी या ग्राहकअगर संतुष्ट नहीं रहेंगे तो मैं उस बिके हुए सामानों को लौटा कर दूसरा देने का प्रयास करूंगा। साथ ही मेरी कोशिश रहेगी कि अपने ग्राहकों को उचित मूल्य,उचित सामान के साथ बेहतर क्वालिटी के वस्तुओं को उपलब्ध किराने में सक्षम रहूंगा,ताकि मेरे इस प्रतिष्ठान की नाम होने के साथ-साथ प्रतिष्ठा बची रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025